नालंदा में महिला समेत दो बच्चों की रहस्यमयी तरीके से मौत

WhatsApp Channel Join Now
नालंदा में महिला समेत दो बच्चों की रहस्यमयी तरीके से मौत


बिहारशरीफ, 18 अगस्त (हि.स)। हिलसा अनुमंडल क्षेत्र भटविगहा गांव में रविवार की सुबह एक महिला सहित दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।घटना की सूचना हिलसा थानाध्यक्ष और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दी गयी। सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पता चला कि मृतक महिला 32 वर्षीय सरिता देवी है जो भटविगहा गांव निवासी जितेन्द्र यादव की पत्नी है। उनके साथ ही उनके दो बच्चों, प्रिया कुमारी उम्र 12 वर्ष और प्रिंस कुमार उम्र 10 वर्ष की भी मौत गयी है।

ग्रामीणों ने बताया कि सरिता देवी का शव फंदे से लटका हुआ मिला जिसे ग्रामीणों के सहयोग से नीचे उतारा गया। बच्चों के गले पर भी फंदे का निशान पाए गए हैं, जिससे उनकी मृत्यु भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है। घटना की बारीकी से जांच और साक्ष्य संकलन के लिए विधि-विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को बुलाया गया है।

मृतिका के मायके वालों को इस घटना की जानकारी दी गई है और उनके द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।ग्राम गौरा भटबिगहा में फिलहाल किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या नहीं है, लेकिन मृतिका के पति और परिवार के अन्य सदस्य घर से फरार पाए गए हैं। पुलिस द्वारा सभी संभावित पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ भेज दिया गया है। मौत के कारणों का स्पष्ट पता नही चल सका है।

हिन्दुस्थान समाचार /प्रमोद

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story