मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना के तहत सड़क दुर्घटना में पीड़िता को मिली आर्थिक सहायता
नालंदा, बिहारशरीफ 9 दिसंबर (हि.स.)।मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना के तहत आज मंगलवार को सड़क दुर्घटना में हुई अकस्मात मृत्यु के बाद पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
सिलाव प्रखंड के बक्सू, पावडीह पंचायत की निवासी पूजा कुमारी को उनके पति रविशंकर की सड़क दुर्घटना में हुई माैत के उपरांत सरकार द्वारा 20,000 रुपये का सहायता चेक उपलब्ध कराया गया है।यह चेक प्रखंड विकास पदाधिकारी सिलाव के द्वारा पूजा कुमारी को सौंपा गया।
इस दौरान बीडीओ ने कहा कि राज्य सरकार हर आपदा और दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। ऐसे कठिन समय में परिवारों को शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है ताकि प्रभावित परिवार को समय सहायता मिल सके।परिवार तत्काल राहत प्राप्त कर सके और जीवनयापन में होने वाली कठिनाइयों का सामना करने में सक्षम हो।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना का मुख्य उद्देश्य दुर्घटना या आपदा में मृतक आश्रितों को त्वरित आर्थिक संबल प्रदान करना है। जिससे परिवार आर्थिक संकट में न पड़े। इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा समय पर सहायता उपलब्ध कराने की सराहना की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल से पीड़ित परिवार को राहत मिली है और
ऐसी योजनाएँ समाज के कमजोर वर्गों के हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।प्रशासन ने आश्वासन दि या कि भविष्य में भी सभी पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाएगा ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

