पेंचक सिलाट राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नालंदा के 4 खिलाड़ियों ने जीता कांस्य पदक

पेंचक सिलाट राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नालंदा के 4 खिलाड़ियों ने जीता कांस्य पदक
WhatsApp Channel Join Now
पेंचक सिलाट राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नालंदा के 4 खिलाड़ियों ने जीता कांस्य पदक


बिहारशरीफ, 28 नवंबर (हि.स)।पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट कांप्लेक्स में 23-26 नवंबर 2023 तक 11वीं जुनियर ,सब जूनियर, प्री टीन पेंचक सिलाट राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं भारतीय पेंचक सिलाट संघ ने संयुक्त रूप से कराया, जिसमें जिला के 4 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। अस्मिता कुमारी, मुस्कान कुमारी, जाह्नवी एवं आरुष राज शामिल है।

सफल होकर के आए हुए खिलाड़ियों को नालंदा पेंचक सिलाट संघ की तरफ से रामचंद्रपुर स्थित एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स जोन में सभी खिलाड़ियों को स्वागत और सम्मानित किया गया।इस

नालंदा पेंचक सिलाट संघ सचिव सह बिहार कोच सेन्सई राकेश राज ने बताया कि नालंदा जिला के 8 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें से 4 खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त करने में सफल रहे। वहीं राज सुमन, निशांत कुमार, वंश कुमार महतो एवं विनय कुमार ने भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया।बिहार सरकार के खेल मंत्री जितेंद्र राय, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन संकरण (भा.पु.से), सचिव पंकज राज, बिहार पेंचक सिलाट संघ के सचिव गौतम प्रताप सिंह, नालंदा पेंचक सिलाट संघ के अध्यक्ष डॉ रविचंद्र कुमार, नालंदा जिला खेल पदाधिकारी संदीप भारती, बिहार रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव पंकज ज्योति एकेडमी ऑफ़ मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स जोन के निर्देशक संजय कुशवाहा, प्रबंध निर्देशक रौशन कुमार, कोषाध्यक्ष ऋषिकेश कुमार, सहायक प्रशिक्षक संध्या रानी एवं अन्य कई गणमान्य लोगों ने विजेता खिलाड़ियों का उज्जवल भविष्य का कामना किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story