भारी मतों से कौशलेंद्र ने दर्ज कराई अपनी जीत
बिहारशरीफ, 5 जून (हि.स)। नालंदा से कौशलेंद्र कुमार ने एक बार फिर अपनी जीत दर्ज कराई है यह उनकी चौथी जीत है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार को कल 5,59,422 वोट पड़े। वहीं हिमालय प्रत्याशी डॉक्टर संदीप सौरभ को 3,90,308 वोट से ही संतोष करना पड़ा।
आंकड़ों के हिसाब से कौशलेंद्र कुमार को 1,69,114 वोट अधिक प्राप्त हुए।लोकसभा चुनाव में जीत का चौका लगाने वाले कौशलेंद्र कुमार को सबसे अत्यधिक वोट बिहार शरीफ विधानसभा से प्राप्त हुए। यहां से उन्हें कुल 89619 वोट मिले। दूसरे पायदान पर नालंदा विधानसभा रहा, यहां से कौशलेंद्र कुमार को 87734 वोट मिले। वही हरनौत विधानसभा से 84045 अस्थावां विधानसभा से 70,379 राजगीर विधानसभा से 81,665 इस्लामपुर विधानसभा से 73,848 जबकि पोस्टल बैलट से 2368 वोट कौशलेंद्र कुमार को पड़े। इस हिसाब से कौशलेंद्र कुमार को कुल 5,59,422 मत प्राप्त हुए।
दूसरी तरफ माले प्रत्याशी डॉक्टर संदीप सौरभ को 18 वें लोकसभा चुनाव में कुल 3,90,308 वोट मिले। माले प्रत्याशी को सबसे अत्यधिक वोट हिलसा विधानसभा क्षेत्र से प्राप्त हुए। वहां से उन्हें 69,576 वोट प्राप्त हुए, जबकि अस्थावां विधानसभा से 40925 बिहारशरीफ विधानसभा से 65,232 राजगीर विधानसभा से 48,557 इस्लामपुर विधानसभा से 60986 नालंदा विधानसभा से 50387, हरनौत विधानसभा से 52,389 जबकि पोस्टल बैलट से 2256 वोट मिले।कौशलेंद्र कुमार के आधिकारिक रूप से जीत की घोषणा के बाद नालंदा के जिला अधिकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने नालंदा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के विजेता प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्रदान कर बधाई दी।
मौके पर कौशलेंद्र कुमार ने अपनी जीत का श्रेय पूरे नालंदा वासियों को दिया । उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ नालंदा की जनता ने उन पर भरोसा जताया है वह उसपर पूरी तन्मयता से काम करेंगे। लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने पूरे नालंदा जिला में जश्न मनाया। लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने गुलाल लगाकर खुशियां मनायी।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।