नालंदा में शहीद स्मारक को उपद्रवियों ने किया क्षतिग्रस्त

नालंदा में शहीद स्मारक को उपद्रवियों ने किया क्षतिग्रस्त
WhatsApp Channel Join Now
नालंदा में शहीद स्मारक को उपद्रवियों ने किया क्षतिग्रस्त


बिहारशरीफ, 12 दिसम्बर (हि.स)। बिहारशरीफ के कारगिल मोड़ पर स्थित कारगिल पार्क में रात को उपद्रवियों द्वारा शहीद स्मारक को क्षतिग्रस्त करने की खबर सुबह आग की तरह फैल गई। आनन फानन में प्रशासन ने स्थल की रातों–रात मरम्मत करा सही कराया। भाजपा ने प्रशासन पर लीपापोती का आरोप लगाते हुए कारगिल पार्क के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

भाजपा के नेताओं ने बताया कि वीर शहीदों के स्थल को रात को नुकसान पहुंचाया गया, ये वन विभाग और प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। और जैसे ही सुबह खबर फैली, इसकी तुरंत मरम्मत करवा कर इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर लीपापोती का काम किया गया। प्रशासन ने किसी को भी पार्क के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी, जिससे आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने गेट पर ही, सरकार के विरोध में नारेबाजी की।

भाजपा नेताओं ने बिहार मे बढ़ते अपराधिक घटनाओं के लिए महागठबंधन सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि अब बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है, न जाने किसके साथ कहां और किसी भी जगह किसी तरह की आपराधिक घटना घट जाए। बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना अधिक बढ़ा हुआ है कि उन्हें पुलिस प्रसाशन का कोई भय नहीं। चोरी, डकैती, लूटपाट, छिनतई, हत्या एवं अपहरण की घटनाएं बहुत ही तेजी से बढ़ती जा रही है। बिहार की जनता को 90 के दशक का जंगलराज का अहसास फिर से होने लगा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रमोद

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story