नालंदा में नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या
बिहारशरीफ, 7जून (हि.स)।नालंदा जिलें के रहुई थानाक्षेत्र के धर्मसिंह गांव में दहेज के खातिर नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। मृतिका 20 साल की गीता देवी है। घटना की सूचना रहुई थाना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने घटनास्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है । इस संबंध में एक प्राथमिकी रहुई थाने में दर्ज की गयी है।
थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि मृतिका के परिजन ने जहानाबाद जिले के काको गांव निवासी शैलेंद्र कुमार से एक साल पहले अपनी पुत्री की शादी की थी। शादी के समय से ही दहेज में राशि की मांग की जा रही थी ,जिसें पूरा करने में परिजन सक्षम नही थें । राशि नहीं मिलने के कारण ससुराल वालों ने घटना को अंजाम दिया है ऐसा परिजन का कहना है। नालंदा पुलिस मामले की जांच में जुट गयी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार /प्रमोद
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।