विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत
बिहारशरीफ, 17 अगस्त (हि.स)। नालंदा जिले के चॅडी थाना क्षेत्र अंतर्गत डमडोल विगहा गांव में बिजली के करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक डमडोल गांव निवासी 25 वर्षय रंजित पासवान है।
घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह टहलने जा रहा था कि बिजली कें पोल में कंरट प्रवाहित हो रहा था जहां गली प्र करने के क्रम में बिजली प्रवाहित करंट की संपर्क में आ गए जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गईl घटना की सूचना चंडी थाना पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक के परिवारवालों ने बताया कि जिस वक्त करंट लगी थी उसे वक्त गली सुनसान था।जब परिजन वहां पहुंचे तो बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर प्रवाहित बिजली कटवा कर मृतक को निकला गया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।