दो पक्षों के बीच मारपीट एक बच्ची की मौत

WhatsApp Channel Join Now
दो पक्षों के बीच मारपीट एक बच्ची की मौत


बिहारशरीफ, 15 सितंबर (हि.स)।नालंदा जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र के सुरजनचक गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक लड़की की मौत हो गई। घटना की जानकारी करायपरसुराय थाना की पुलिस को दी गयी पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

मृत बच्ची की पहचान दौलती कुमारी पिता कमलेश गोप के रूप में की गई जबकि आर्चना देवी घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।

में बताया गया है कि दो पक्षों के बीच पुराना आपसी विवाद बताया जा रहा है। विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इसी दौरान दौलती कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा अंचल के पुलिस निरीक्षक और करायपरसुराय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया और विधि-व्यवस्था बहाल की। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

इस संबंध में दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस ने एफएसएल टीम को साक्ष्य संकलन के लिए सूचित किया है। घटनास्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस द्वारा संबंधित आरोपियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी भी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story