नालंदा पुलिस की बढ़ती बर्बरता से सहमें हैं नालंदावासी

नालंदा पुलिस की बढ़ती बर्बरता से सहमें हैं नालंदावासी
WhatsApp Channel Join Now
नालंदा पुलिस की बढ़ती बर्बरता से सहमें हैं नालंदावासी


नालंदा पुलिस की बढ़ती बर्बरता से सहमें हैं नालंदावासी


बिहारशरीफ18 मई (हि.स): नालंदा में पुलिस का अमानवीय चेहरा अपने शिखर पर पहुंच गया है। कानून व्यवस्था को संवारने की बात कहने वाली पुलिस अपने जूतों से कानून को रौंद रहे हैं। लगातार नालंदा में सामने आ रही पुलिस की दमनकारी मानसिकता अब चिंता का विषय बनता जा रहा है। प्रकरण में नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बयान में कहा है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

बीच सड़क पर पुलिस की मनमानी से पुलिस का जवान एक युवक को बेरहमी से पिटते हुए युवक को गले का गमछा पकड़कर पहले लात-घूसे मारता है। इसके बाद, उसे कई बार जमीन पर पटककर पीटता है। जब जवान का गुस्सा शांत नहीं होता, तो वह युवक के सीने पर बूट से कई बार वार करता है। इसके बाद, वह अपने सहकर्मी को बुलाता है। थोड़ी देर बाद, 112 आपात वाहन आती है और जवान युवक को मारपीट करते हुए गाड़ी में जबरन बिठा ले जाता है। अपराधी चाहे जिस प्रकार का भी क्यों ना हो ? पुलिस उसे हिरासत में लेती है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय के सुपुर्द किया जाता है। यहां तो नालंदा की पुलिस खुलेआम दिनदहाड़े बीच सड़क पर कसाई की तरह निर्दोष लोगों को पीट रही है।

पिछले दिनों सिलाव थाना क्षेत्र के सीमा गांव के समीप इसी तरह का एक वाक्या लोगों ने अपनी आंखों से देखा था। जहां किस तरह एक कार मैकेनिक की पिटाई बंधक बनाकर पुलिस वाले कर रहे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में मनचलों का जमावड़ा रहता है, जो अक्सर ट्यूशन पढ़ने वाली छात्राओं से छेड़खानी करते हैं। गुरुवार को, जब एक छात्रा के भाई ने मनचलों को रोका तो उन्होंने उसे बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। शुक्रवार सुबह, उसी घटना को लेकर कुछ युवक आपस में झगड़ रहे थे। इसी बीच बाइक से जा रहे जवान ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद, जवान ने बाइक रोककर एक युवक को पकड़ लिया और उसे सड़क पर ही पीटने लगा।

सदर डीएसपी नुरुल हक ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है। पीटने वाला व्यक्ति डायल 112 आपातकालीन सेवा का सिपाही चालक है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।यह घटना नालंदा पुलिस की बढ़ती बर्बरता का एक और उदाहरण है। पिछले कुछ महीनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहाँ पुलिसकर्मियों ने आम लोगों को सरेआम पीटा है।

18 सितंबर 2023 : सोहसराय रेलवे गुमटी के पास दो पुलिसकर्मी आपस में भिड़े, पहले मुक्केबाजी हुई और फिर लाठी-डंडे चले।

09 अप्रैल 2024 : सोहसराय थाना क्षेत्र में दुकानदार को पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज करते हुए पीटा।

14 मई 2024 : सिलाव थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी ने एक मिस्त्री को सड़क पर ही पीट दिया।इन घटनाओं से नालंदा पुलिस की छवि खराब हो रही है। लोगों में पुलिस के प्रति गुस्सा और आक्रोश बढ़ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story