आग से झुलसकर बुजुर्ग की मौत

WhatsApp Channel Join Now
आग से झुलसकर बुजुर्ग की मौत


नालंदा,बिहारशरीफ 9 जनवरी (हि.स.)।नालंदा जिलान्तर्गत रहुई थानाक्षेत्र के मननकी गांव में गुरूवार की सुबह आग से झुलसकर 65 वर्षीय वुजुर्ग की मौत हो गयी।मृतक मननकी गांव निवासी शिवचरण माहतो है। मृतक के पुत्र राजकुमार ने बताया कि उनके नेवारी और फुस से बनी झोपड में सो रहे थे वहीं अहले सुबह ठंढ की बजह से बोरसी में आग जला रहे थे कि आग कि चिंगारी से झोपड में आग पकड़ लिया, जब तक लोग जुटे तबतक झोपड जलकर राख हो गया। वहीं जब पिता की खोज किया तो आग के मलवे में मृत पड़े थे।

घटना की सूचना रहुई थाना पुलिस को दी गयी। रहुई थाना पुलिस घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है। इस संबंध में एक युडी का मामला रहुई थाने में दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story