नालंदा कॉलेज में खादी को बढ़ावा देने के लिए शपथ कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
नालंदा कॉलेज में खादी को बढ़ावा देने के लिए शपथ कार्यक्रम


बिहारशरीफ1नवंबर(हि.स)।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से देशभर में खादी महोत्सव की शुरुआत हुई थी जिसके तहत विश्वविद्यालयों में भी युवाओं बीच खादी की लोकप्रियता के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने इसके आयोजन का दिशानिर्देश दिया था।एनएसएस नालंदा कॉलेज एवं राजनीति विज्ञान विभाग ने बुधवार को युवाओं में खादी के प्रति जागरूकता के लिए शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया,जिसमें सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया।

इस बारे में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य खादी और ग्रामोद्योग, हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों, ओडीओपी उत्पादों और स्थानीय स्तर पर निर्मित विभिन्न पारंपरिक और कुटीर उद्योगों के उत्पादों को बढ़ावा देना और वोकल फॉर लोकल अभियान और आत्मनिर्भर भारत अभियान के विचार को आगे बढ़ाना है। साथ ही गांधी जी के स्वतंत्रता आंदोलन में इसके उपयोग के बारे में भी बताकर युवाओं को जागृत करना है।

प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने सभी लोगों से अपील कि की कम से कम एक कपड़े खादी का वे उपयोग करें जिससे देश के बुनकरों और कुटीर उद्योग में लगे श्रमिकों को रोजगार के अवसर मिलेंगे साथ ही आत्मनिर्भरता का गौरव आएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story