अनियंत्रित बस की चपेट में आकर साइकिल सवार छात्रा की मौत

अनियंत्रित बस की चपेट में आकर साइकिल सवार छात्रा की मौत
WhatsApp Channel Join Now
अनियंत्रित बस की चपेट में आकर साइकिल सवार छात्रा की मौत


बिहारशरीफ, 5 फरवरी (हि.स)।दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के दीपनगर मोड़ के पास सोमवार को साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा को बस ने ठोकर मार दिया,जिससे छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दो छात्रा बाल बाल बच गई।

बताया जाता है कि पुष्पा कुमारी अपने दो अन्य दोस्तों के साथ कामदार गंज से ट्यूशन पढ़ने दीपनगर जा रही थी। इसी दौरान दीपनगर मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बस ने एक छात्रा को ठोकर मार दिया, जिससे छात्रा पुष्पा कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि पीछे से अलग साइकिल पर सवार दो छात्रा इस घटना में बाल बाल बच गई।घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया। वही गुस्साये ग्रामीणों ने चालक के साथ भी मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया। जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है ।

घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी, बीडीओ बिहारशरीफ, दीपनगर थाना , नालंदा थाना ,सोहसराय थाना समेत कई थानों की पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story