हिलसा में बच्चों ने किया सफ़ाई अपनाओ बीमारी भगाओ का नारा बुलंद

WhatsApp Channel Join Now
हिलसा में बच्चों ने किया सफ़ाई अपनाओ बीमारी भगाओ का नारा बुलंद


हिलसा में बच्चों ने किया सफ़ाई अपनाओ बीमारी भगाओ का नारा बुलंद


नालंदा, 10 अगस्त (हि.स.)। नगर परिषद हिलसा के बैनर तले शनिवार को स्वच्छता के प्रति छात्र छात्राओं समेत आम जन को जागरुक करने के उद्देश्य से नगर के मध्य विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सफ़ाई अपनाओ , बीमारी भगाओ के थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के बीच वृक्षारोपण के साथ साथ परिचर्चा एवं संकल्प सभा भी की गई। उक्त कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव, नगर परिषद के स्वच्छता अधिकारी उज्ज्वल आनंद, एचएम कुमार पंकज ने संयुक्त रूप की।

शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने न केवल स्वच्छता आधारित प्रेरक गीत गाये बल्कि कई गगनभेदी नारे लगाकर विद्यार्थियों को जागरुक किया। इस दौरान प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने पर भी बल दिया गया साथ ही गीला कचरा सूखा कचरा के बारे में विस्तार से अधिकारियों ने बताया। वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि हिलसा को साफ़ सुथरा तभी बनाया जा सकेगा जब सभी नागरिकों का योगदान मिलेगा। स्वच्छता अभियान में सबको शामिल होने की ज़रूरत है।

महात्मा गांधी ने घर एवं आसपास साफ़ सफ़ाई के लिए पूरी दुनिया को प्रेरित किया था।

उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था जिसके लिए कड़ी मेहनत भी की थी आज बापू के द्वारा छोड़े गए काम को पूरा करने के लिए देश के समस्त नागरिकोंको आगे आना होगा। इस दौरान विद्यालय परिसर में कई प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधे भी लगाए गए ।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story