नालंदा में लूटी गई ट्रक व सामान के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
नालंदा में लूटी गई ट्रक व सामान के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार


बिहारशरीफ 10 सितंबर (हि.स)। नालंदा जिले में हुई लूट की घटना से उत्प्रेरित नालंदा पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह लुटी गयी ट्रक और उस पर लदा सामान के साथ तीन अपराधियों को हिरासत में लेकर न्यायिक जांच के लिए मंडल कारा बिहारशरीफ भेज दिया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 सितंबर 2024 को रात 9:30 बजे बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर परासी पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर BR 02GA 5826) को अज्ञात अपराधियों ने लूट लिया। ट्रक में हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी का कॉस्मेटिक सामान लदा हुआ था।

इस घटना के संबंध में नूरसराय थाना कांड संख्या 403/24, दिनांक 7 सितंबर 2024, धारा 127(2)/309(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था।नूरसराय थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने गहन और वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के भीतर लूटी गई ट्रक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के 885 कार्टन कॉस्मेटिक सामान को बरामद कर लिया। इसके साथ ही तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अपराधकर्मी, विक्की कुमार, पिता: राजेश साव, निवासी: किनारी, थाना: कल्पा, जिला: जहानाबाद , संतोष कुमार, पिता: स्व. ललन यादव, निवासी: गुलेरिया बिगहा, थाना: सिकरिया, जिला: जहानाबाद ,मनीष कुमार उर्फ अमित कुमार, पिता: सुनील कुमार, निवासी: खौरना, थाना: भगवानगंज, जिला: पटना का निवासी बताया गया है ।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story