नालंदा में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
बिहारशरीफ,15 जून (हि.स)। नालंदा में सेमी ऑटोमेटिक जैसे घातक हथियार को लोड कर बाइक ड्राइव कर रहे दो बदमाश को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से एक मैगजीन दो एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया है। यह जानकारी एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल ने शनिवार को दी।
हथियार कारतूस के साथ गिरफ्तार होने वालों में पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के रहीम गांव निवासी अजीत कुमार एवं पटना जिले के बेलछी थाना क्षेत्र के रासबाग गांव निवासी पंकज कुमार शामिल है।
एसडीपीओ ने बताया कि भागन बीघा ओपी अध्यक्ष पंकज कुमार नियमित वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा खड़ेकर पकड़ा गया। शक के आधार पर बाइक सवार दो युवकों की तलाशी ली गई। तलाशी में पुलिस को एक लोडेड सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, एक मैगजीन एवं 15 जिंदा कारतूस मिले।
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार दोनों युवकों से हथियार के संबंध में जानकारी जुटाना में लगी है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों हथियार तस्कर हैं या किसी बड़ी घटना को अंजाम देने कहीं जा रहे थे। पुलिस यह मान कर चल रही है की सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल को लोड करके कमर में रखकर नहीं जाने की मंशा कई संदेह को जन्म देती है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।