जनता दरबार में डीएम ने लिया संज्ञान

WhatsApp Channel Join Now
जनता दरबार में डीएम ने लिया संज्ञान


बिहारशरीफ,08 अगस्त (हि.स.)।दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरुवार को 18 आवेदकों की समस्याओं के निदान हेतु संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

आवेदक द्वारा एन एच-31 से ग्राम खिदर चक का रास्ता जोड़ने से सम्बन्धित मामले का समस्या निदान हेतु जिलाधिकारी महोदय ने पंचायत राज विभाग, ग्राम खिदर चक को निर्देश दिये। वही आवेदक दिव्यांग विद्यार्थी द्वारा बैट्री ट्राइसिकल की मांग किए जाने से सम्बन्धित मामले में समस्या निदान हेतु जिलाधिकारी महोदय ने सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग को निर्देश दिये।

आवेदक द्वारा बताया गया कि बंटवारे के पन्द्रह साल के बाद, दिनांक 25/07/24 को उनके भाई द्वारा जमीन पर कब्जा कर लिया गया है । इस मामले पर सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने राजस्व विभाग, ग्राम जोरारपुर को समस्या निदान हेतु निर्देश दिये । आवेदक द्वारा सौर्य ऊर्जा चलित मिनी जल आपूर्ति योजना के अन्तर्गत मानदेय भुगतान से सम्बन्धित मामले में समस्या निदान हेतु जिलाधिकारी महोदय ने पीएचईडी कार्यपालक अभियंता, ग्राम - कुतलूपुर को निर्देश दिये। आवेदक द्वारा टोला परबलपुर स्थित प्लॉट नं0-4510 पर आये अतिक्रमण के मामले में समस्या निदान हेतु जिलाधिकारी महोदय ने एसडीओ हिलसा को निर्देश दिये। हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story