उपद्रवियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें : डीएम
बिहारशरीफ,10 अप्रैल (हि.स.)।जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा कि चांद के दृष्टिगोचर होने के अनुसार ईद दिनांक 10/ 11 -4-24 को मनाया जाने की संभावना है। इस अवसर पर शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए विशेष सतर्कता , चौकसी एवं सावधानी बरतने की जरूरत है ।
उन्होंने कहा कि पवित्र माह रमजान के अंत में चांद दिखने के पश्चात मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईद पर्व मनाने के लिए देर रात्रि तक मार्केटिंग किया जाता है। महिलाओं की सुरक्षा हेतु विशेष चौकसी बरतने का उन्होंने निर्देश दिया । प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों /पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संवेदनशील/ अति संवेदनशील क्षेत्रों के मार्केट में देर रात्रि तक लगातार पैदल गश्ती /वाहन गश्ती भ्रमणशील रखें , किसी प्रकार की अप्रिय घटना पर तुरंत नियंत्रण सुनिश्चित करेंगे ।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद
/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।