बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य शुरू

WhatsApp Channel Join Now
बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य शुरू


नालंदा, बिहारशरीफ 9 दिसंबर (हि.स.)।बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में विद्युत शवदाह गृह के निर्माण कार्य का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। मौके पर निगम के नगर आयुक्त ने बताया कि बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत दो स्थलों पर विधुत शवदाह गृह समान्य शवदाह गृह निर्माण हेतु कार्यकारी एजेन्सी अग्रेतर कार्रवाई बुडको के स्तर से की जा रही है। बुडको के द्वारा दो स्थलों पर (यथा 1. वार्ड सं0-23, सोहनकुओं 2 वार्ड सं0-05, सलेमपुर) विद्युत शवदाह गृहसमान्य शवदाह गृह का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। चहारदीवारी कार्य पूर्ण है शेष कार्य जारी है।

इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को नियमानुसार कार्य त्वरित गति से पूर्ण कराने का निदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र का नाले का पानी की निकासी हेतु उत्तम व्यवस्था की जा रही है। लहेरी थाना अन्तर्गत मछली मार्केट से उत्तर की ओर सोहसराय थाना अन्तर्गत मोगल कुओं भत्तु सेठ तक नाला निर्माण का ड्रेन का कार्य प्रगति पर है। उक्त नाला के ऊपर से फोरलेन सड़क की व्यवस्था हेतु निर्माण कार्य भी जारी है।कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण, बख्तियारपुर के द्वारा बताया गया कि चंडी प्रखंड अन्तर्गत बहादुरपुर में मोहाने नदी, गौरी विगहा में नोनाई नदी एवं सबलपुर में चिरैया नदी पर बीयर निर्माण कार्य प्रगति पर है। चंडी प्रखंड में मुहाने नदी पर कचलपुर एवं गुलरिया विगहा तथा चिरैया नदी पर टेका बिगहा एवं विशुनपुर में चेक डैम का निर्माण कराया जाना है।

नगरनौसा प्रखंड में नोनाई नदी पर भदरू विगहा में वीयर तथा चिस्तीपुर में चेक डैम का निर्माण कराया जाना है। सरमेरा प्रखंड में नोनिया नदी पर बड़ी मलावाँ तथा धनायन नदी पर काजीचक चेक डैम का जल्द शुरू किया जाय। वहीं बाढ़ नियंत्रण के तहत नदियों में गाद रहित जल बहाव के लिए टाल क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत नालन्दा जिले के विभिन्न नदियों यथा नूरसराय प्रखंड के ग्राम नारी-मकनपुर से हरनौत प्रखंड के धमौली तक अधियारा नदी का उड़ाही कार्य एवं 08 अदद नया आर०सी०सी० एंटी फ्लट स्लूइस (1m x 1.5m) का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

Share this story