नालंदा जिले के संकुल संसाधन केंद्रों में टीएलएम मेला का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
नालंदा जिले के संकुल संसाधन केंद्रों में टीएलएम मेला का आयोजन


नालंदा, बिहारशरीफ 15 दिसंबर (हि.स.)। प्राथमिक शिक्षा सह निपुण मिशन बिहार पटना के निर्देशानुसार ज़िले में अकादमिक सत्र २०२५ – २६ के तहत सोमवार को विभिन्न संकुल संसाधन केंद्रों में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया।

इसी कड़ी में सीआरसी कावा के द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी बड़की घोषी के कैंपस में टीएलएम मेले का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। मेले का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव कंचन कुमारी सत्यवान शर्मा एवं संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान शिक्षकों द्वारा हस्त निर्मित कलाकृतियों का प्रदर्शन भी बच्चों के बीच किया गया। वहीं भाषा, गणित , पर्यावरण विज्ञान जैसे विषयों पर आधारित मॉडल प्रतियोगिता पर सफल बच्चे पुरस्कृत भी किए गए।

इस मौक़े पर समाजसेवी डा. मानव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चे खेल खेल में ढेर सारी चीजें सीख जाते हैं एवं उनका सर्वांगीण विकास भी ऐसे मेले के आयोजन से होता है। इन्होंने बढ़िया प्रदर्शन करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं का भी हौसला बढ़ाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

Share this story