बिना निविदा प्रक्रिया पूरी किए कार्यआरंभ पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
नालंदा, बिहारशरीफ, 5 नवंबर (हि.स.)।नगर परिषद राजगीर में नियमों की अनदेखी कर किए जा रहे निर्माण कार्य पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद द्वारा ऐतिहासिक स्थल अजातशत्रु स्तूप के
समीप मलमास मेला सैरात भूमि पर फव्वारा पार्क का निर्माण बिना निविदा प्रक्रिया पूरी किए ही प्रारंभ कर दिया गया था। यह कार्य पूरी तरह सरकारी दिशा -निर्देशों के विरुद्ध किया जा रहा था । बताया जाता है कि नगर परिषद ने किसी भीअधिकृत एजेंसी या ठिकेदार को कार्यादेश दिये बिना ही फव्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था। निर्माण कार्य आधे से अधिक पूरा हो चुका था तभी जिला प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया । बताया जाता है कि जब यह मामला उजागर हुआ, तब जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है । जिला प्रशासन ने नगर परिषद से इस पूरे प्रकरण पर स्पष्टीकरण मांगा है कि बिना निविदा प्रक्रिया पूरी किए कार्य कैसे शुरू कियागया। साथ ही यह भी पूछा गया है कि निर्माण में किस योजना मद की राशि का उपयोग किया जा रहा था और किस अधिकारी के आदेश से कार्य प्रारंभ हुआ।स्थानीय सूत्रों का कहना है कि नगर परिषद ने पहले बिना किसी औपचारिक प्रक्रिया के निर्माण शुरू किया था लेकिन जब प्रशासन ने वित्तीय अनियमितता को लेकर नोटिसलिया , तो नगर परिषद ने आनन-फानन में निविदा प्रक्रिया शुरू की । हालांकि निविदा की घोषणा तक की गई, परंतु अब तक न तो निविदा खोली गई है और न ही किसी ठेकेदार का चयन किया गया है।प्रशासन द्वारा कराई गई जांच में यह पुष्टि हुई कि नगर परिषद ने सरकारी नियमों की अवहेलना करते हुए बिना निविदा प्रक्रिया पूरी किए निर्माण कार्य आरंभ किया था । रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि फवरा निर्माण कार्य में सरकारी धन का दुरूपयोग कि आशंका जताते हुए इस लापरवाही पर कारण बताने को कहा है और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

