नालन्दा जिला में गृहरक्षकों शारीरिक दक्षता की जाँच परीक्षा में 96 अभ्यर्थी असफल

WhatsApp Channel Join Now
नालन्दा जिला में गृहरक्षकों शारीरिक दक्षता की जाँच परीक्षा में 96 अभ्यर्थी असफल


नालंदा, बिहारशरीफ 5 जुलाई (हि.स.)। नालंदा जिले मे गृहरक्षकों के लिए आज शनिवार को आयोजित शारीरिक दक्षता की जाँच परीक्षा में 96 अभ्यर्थी असफल घोषित किये गये। इस प्रतियोगिता में 600 महिला उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र जारी किया गया था जिनमें से 400 अभ्यर्थी सम्मलित हुए। 800 मीटर की दौड़ में 382 अभ्यर्थी सफल हुए। अभ्यर्थी की ऊँचाई माप की गई। ऊँचाई के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण 85 उम्मीदवार असफल घोषित किये गए।

इस प्रकार आ ऊँची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में कुल 297 अभ्यर्थी ने भाग लिया जिसमें 11 अभ्यर्थी चिकित्सकीय परीक्षण में अनफिट/असफल हो गये एवं कोई भी अभ्यर्थी चिकित्सीय परीक्षण में अनुपस्थित नहीं पाये गये। इस प्रकार 286 उम्मीदवार चिकित्सकीय जॉच में फिट और दैनिक रूप से सफल घोषित किये गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

Share this story