नालंदा में बालश्रम के विरुद्ध छापेमारी दो बाल श्रमिकों को किया गया मुक्त

WhatsApp Channel Join Now
नालंदा में बालश्रम के विरुद्ध छापेमारी दो बाल श्रमिकों को किया गया मुक्त


नालंदा,बिहारशरीफ 11 जून (हि.स.)। श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष धावा दल द्वारा नालंदा जिलान्तर्गत बिहारशरीफ प्रखंड के एतवारी बाजार क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें जांच के दौरान एतवारी बाजार रोड स्थित एक प्रतिष्ठान से दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। इन बाल श्रमिकों को तत्पश्चात बाल कल्याण समिति बिहारशरीफ नालंदा के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

श्रम अधीक्षक अश्विनी कुमार ने बताया कि यह अभियान नालंदा जिले में निरंतर जारी है और बाल श्रम पर पूरी तरह रोक लगाने की दिशा में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नूरसराय पिंकी कुमारी कतरीसराय के अतुल कुमार आइडिया के जिला समन्वयक उज्जवल कुमार मंटू कुमार विवेक कुमार पूजा कुमारी तथा बिहारशरीफ थाना के पुलिस बल शामिल रहे।नियोजक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया प्रगति पर है और मामले की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

Share this story