जांच के क्रम में अनुपस्थित कर्मियों पर गिरी एसडीओ की गाज

WhatsApp Channel Join Now
जांच के क्रम में अनुपस्थित कर्मियों पर गिरी एसडीओ की गाज


नालंदा,10 अप्रैल (हि.स.)।

जिले के रहुई प्रखंड अंतर्गत अंबा पंचायत सरकार भवन का गुरुवार को एसडीओ ने औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक लापरवाही और अव्यवस्था के कई मामले सामने आए।

पंचायत सरकार भवन में निरीक्षण के समय केवल पंचायत सचिव और कार्यपालक सहायक ही उपस्थित पाए गए, जबकि अन्य महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त कर्मी—जितेंद्र कुमार (राजस्व कर्मचारी), सरिस्का कुमारी (पंचायत रोजगार सेवक), धर्मेंद्र कुमार (विकास मित्र), नरेंद्र कुमार (किसान सलाहकार) सहित अन्य कर्मचारी अनुपस्थित थे।

इस पर नाराजगी जताते हुए एसडीओ ने सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन परिसर में गंदगी फैली हुई थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीओ ने पंचायत सचिव को तत्काल सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ हीं पंचायत सरकार भवन के अंदर स्थित सचिव के लिए आरक्षित आवासीय कक्ष की भी जांच की गई।

जांच में पाया गया कि उक्त कक्ष में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अनधिकृत रूप से कब्जा किया गया है। पूछे जाने पर पंचायत सचिव इस संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। इस पर एसडीओ ने उन्हें 24 घंटे के भीतर कक्ष को खाली कराने और स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश जारी किया है। गुरुवार को ही एसडीओ ने अंबा पंचायत के जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) विक्रेताओं की दुकानों का भी जांच किया। जांच के दौरान पीडीएस विक्रेता विनय विश्वकर्मा (पैक्स अंबा), विनोद चौधरी तथा एक अन्य विक्रेता की दुकानें बंद पाई गईं। खाद्य आपूर्ति से जुड़ी इस गंभीर लापरवाही को लेकर तीनों विक्रेताओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है।एसडीओ ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो संबंधित कर्मियों और विक्रेताओं के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

Share this story