जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत नालंदा जिले में 16 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति
नालंदा,बिहारशरीफ 24 मार्च (हि.स) ।बिहार सरकार के लघु जल संसाधन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत नालंदा जिले में 16 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन योजनाओं पर कुल 3874.661 लाख रुपये की लागत आएगी। इन योजनाओं के माध्यम से आहर-पईन एवं पोखरों के जीर्णोद्धार कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे जिले में 4785 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई सुविधा बहाल होगी। इन परियोजनाओं को जून 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इन योजनाओं का लाभ नालंदा जिले 8 प्रखंड शामिल हैं।लघु जल संसाधन विभाग 2000 हेक्टेयर तक के कमांड क्षेत्र वाली योजनाओं का कार्यान्वयन करता है, जिसके अंतर्गत सतही सिंचाई योजना एवं भूजल सिंचाई योजना के माध्यम से किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।सरकार द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं हर खेत तक सिंचाई का पानी कार्यक्रम के तहत सतही सिंचाई योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। इन योजनाओं से न केवल कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी, बल्कि भूजल स्तर का संरक्षण एवं जल संसाधनों का पुनर्जीवन भी संभव होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे