सैनिक स्कूल नालंदा की एकदिवसीय प्रशिक्षण में 60 शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित

WhatsApp Channel Join Now
सैनिक स्कूल नालंदा की एकदिवसीय प्रशिक्षण में 60 शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित


नालंदा, बिहारशरीफ 14 जनवरी (हि.स.)।जिला मुख्यालय सैनिक स्कूल नालंदा में आज बुधवार को एक दिवसीय सेवारत शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विषय “मूल्यों पर आधारित शिक्षा” है। इसका आयोजन सी.बी.एस.ई., सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, पटना क्षेत्र के तत्वावधान में किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षकों को छात्रों में प्रेम, करुणा, संवेदना जैसे मानवीय मूल्यों से सुसज्जित करना है। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन प्राचार्य एवं वेन्यू डायरेक्टर कर्नल भूपेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।

समारोह की शुरुआत कर्नल भूपेन्द्र कुमार एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें सभी प्रतिभागी उपस्थित थे। अपने उद्घाटन संबोधन में कर्नल भूपेन्द्र कुमार ने राष्ट्र के भविष्य को गढ़ने में शिक्षकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने सतत व्यावसायिक विकास के महत्व को रेखांकित करते हुए शिक्षकों से नवीनतम शैक्षणिक पद्धतियों एवं मूल्यांकन विधियों से अद्यतन रहने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा – “शिक्षक केवल ज्ञान का संचार नहीं करते, बल्कि छात्रों के चरित्र और भविष्य निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। सच्ची प्रेरणा देने और मार्गदर्शन करने के लिए प्रत्येक शिक्षक को आदर्श बनने का प्रयास करना चाहिए।”इस अवसर पर संशाधक शिक्षा एवं अध्यापन के विशेषज्ञ एवं सैनिक स्कूल के सीनियर मास्टर डॉ. प्रमोद कुमार एवं डॉ० सुधीर कुमार ने अपने दोनों सत्रों में प्रशिक्षु शिक्षकों को शिक्षण-अधिगम व्यवस्था में मूल्य आधारित शिक्षा पर बल देने के लिए प्रशिक्षित एवं प्रेरित किया।

इस शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम में सैनिक स्कूल नालंदा एवं विभिन्न सीबीएसई संबद्ध विद्यालयों के 60 शिक्षकों ने भाग लिया। इन अंतःक्रियात्मक सत्रों में चर्चा, समूहगत गतिविधियाँ तथा व्यावहारिक अभ्यास शामिल थे। यह क्षमता निर्माण कार्यक्रम सी.बी.एस.ई. की सतत प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य शिक्षकों को सशक्त बनाना और शिक्षा की गुणवत्ता को उन्नत करना है, ताकि विद्यार्थियों में 21वीं सदी के कौशलों का विकास हो और शिक्षा वास्तव में अधिगम-केंद्रित बन सके।इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक सिंह ठाकुर उपप्राचार्य, सैनिक स्कूल नालंदा, विभिन्न सी.बी.एस.ई. संबद्ध विद्यालयों के प्रतिभागी शिक्षक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

Share this story