नालंदा जिले के 35 विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में चयन
नालंदा, बिहारशरीफ 04 जनवरी (हि.स.)।सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पीएम श्री स्कूल व जवाहर नवोदय विद्यालय राजगीर के विद्यार्थियों की असाधारण शैक्षणिक उपलब्धियों के सम्मान में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में किया गया । इस अवसर पर सीओई राजगीर के विद्यार्थियों की शानदार सफलता का भी उत्सव मनाया गया, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम गौरवान्वित किया है।
वर्ष 2025 के परिणामों में 16 विद्यार्थियों का चयन आईआईटी में किया गया है जिनमें मुम्बई दिल्ली कानपुर गौहाटी पटना वाराणसी कानपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 18 विद्यार्थियों ने एन आई टी 2 ने आई आई आई टी और, 2 ने ए आई आईं एम एस तथा 13 विद्यार्थियों ने विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त किया है। सरकारी विद्यालय आधारित किसी शैक्षणिक पहल के लिए यह उपलब्धि अत्यंत प्रेरणादायक और ऐतिहासिक मानी गई है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंदन कुमार जिलाधिकारी नालंदा को बनाया गया उनके साथ मंच पर एन. सी. कर, सहायक आयुक्त, नवोदय विद्यालय समिति, क्षेत्रीय कार्यालय पटना; देवांग पंड्या, आशीष कुमार, बिहार राज्य प्रमुख व नागेन्द्र सिंह, प्रबंध न्यासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की मेज़बानी धर्मेन्द्र सिंह (न्यासी), कन्हैया सिंह अम्बुज तिवारी टीम द्वारा की गई, जिन्होंने कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित एवं गरिमामय ढंग से किया।
इस समारोह में बिहार, पश्चिम बंगाल एवं झारखंड से आए चयनित छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक, विद्यालय के शिक्षकगण एवं सीऔई के संकाय सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह के दौरान चयनित विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों (गीत एवं नृत्य) ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
अपने संबोधन में नागेन्द्र सिंह ने बताया कि (इंजन एफ की स्थापना वर्ष 2016 में आईआईटी एवं मेडिकल संस्थानों से जुड़े शिक्षाविदों एवं पूर्व नवोदय विद्यार्थियों द्वारा की गई थी। इस संस्था का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों के जरूरतमंद एवं मेधावी विद्यार्थियों, विशेष रूप से बालिकाओं, को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक मार्गदर्शन प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि सीओई राजगीर की शुरुआत वर्ष 2021 में टाटा एआईजी और सीआर एस टीम के सहयोग से हुई और यहाँ अनुभवी शिक्षक, जो आईआईटी एवं मेडिकल कॉलेजों से जुड़े रहे हैं, विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
उन्होंने अभिभावकों से बच्चों में स्वतंत्र सोच, नवाचार, उद्यमिता, स्टार्ट-अप संस्कृति एवं राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया है।
वहीं देवांग पंड्या ने अपने संबोधन में बताया कि सीएस आर के अंतर्गत देशभर में अनेक सामाजिक पहलों का संचालन कर रही है, जिनमें विशेष रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश एवं उत्तर-पूर्वी राज्यों पर फोकस किया गया है। उन्होंने टाटा समूह की 150+ वर्ष पुरानी विरासत का उल्लेख करते हुए संस्थापक जमशेदजी टाटा के विचारों को साझा किया और नवोदय विद्यालयों की सशक्त शैक्षणिक व्यवस्था की सराहना की।श्री देवांग ने बिहार में इस प्रभावशाली सीएसआर परियोजना को समर्थन देने हेतु टाटा एआईजी की सीएसआर समिति एवं बोर्ड द्वारा प्रदान किए जा रहे निरंतर मार्गदर्शन और रणनीतिक दिशा के लिए अपना आभार व्यक्त किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

