श्रम विभाग की पहल से एक बाल श्रमिक मुक्त

WhatsApp Channel Join Now

नालंदा, बिहारशरीफ 27 दिसंबर (हि.स.)।श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में नालंदा जिले के बिहारशरीफ प्रखंड में बाल श्रम के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया यह अभियान श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सतीश सिंह बिहारशरीफ के नेतृत्व में विशेष धावा दल द्वारा संचालित किया गया। इस अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जाँच की गई।

जाँच के क्रम में बिहारशरीफ प्रखंड के एक प्रतिष्ठान से एक बाल श्रमिक को धावा दल की टीम द्वारा विमुक्त कराया गया। इस संबंध में श्रम अधीक्षक अश्विनी कुमार ने स्पष्ट किया कि नालंदा जिला अंतर्गत बाल श्रम के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत संबंधित नियोजकों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है तथा संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

विमुक्त बाल श्रमिक को आवश्यक संरक्षण एवं पुनर्वास हेतु बाल कल्याण समिति, बिहारशरीफ (नालंदा) के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।इस विशेष धावा दल में सतीश सिंह (श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बिहारशरीफ), अजित कुमार (श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बिंद), आईडिया संस्था नालंदा से उज्ज्वल कुमार, अश्विनी कुमार, मंटू कुमार तथा प्रयास संस्था से अब्दुल और शैलेंद्र लहेरी शामिल थे। इसके अलावा थाना बिहारशरीफ से पुलिस बल ने भी अभियान में सहयोग प्रदान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

Share this story