अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर निकाला गया कैंडिल मार्च

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर निकाला गया कैंडिल मार्च
WhatsApp Channel Join Now
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर निकाला गया कैंडिल मार्च


बिहारशरीफ 10 दिसम्बर (हि.स)। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर रविवार को शहर के विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय से कैंडिल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संजीव कुमार पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव ने कहा कि मानवाधिकार दो शब्दों से बना है मानव और अधिकार मानव होने के नाते यह अधिकार यूनिवर्सल राइट के रूप में मिला है जिसका संरक्षण शासन प्रशासन करता है हमारा कर्तव्य है कि हम मनुष्य के अधिकारों का सम्मान करें सभी लोगों को सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार है जिससे लोगों का बौद्धिक व मानसिक विकास होगा परिणाम धरती का उत्थान होगा कहा की एक शांतिपूर्ण राष्ट्र तब बनेगा जब हम सब मानव अधिकार का सम्मान पी एल भी को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के विविध कार्यक्रम को सफल बनाने में उनकी रुचि एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जागरूक किया गया ।

मजीत कुमार बताते हैं कि कोरोना अवधि में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मदद से बेहतर कार्य किया। इस दौरान एचआईवी माता-पिता के तीन माह के संतान को प्राधिकार के मदद से इंजेक्शन लगवाने का कार्य किया। प्राधिकार के आदेश अनुसार शिक्षा से वंचित स्लम एरिया के 14 बच्चों को खोजने का कार्य किया, जिसे प्राधिकार के सचिव एवं शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा विद्यालय में नामांकरण कराया गया। मोहम्मद जिलानी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोक अदालत के महत्वपूर्ण कार्यों से आम जनता को अवगत कराने जैसा कार्य किया। मनीष कुमार के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम को करने का कार्य कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रमोद

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story