जनता दरबार मे डीएम ने 21 आवेदकों के समस्याओं का किया निदान

जनता दरबार मे डीएम ने 21 आवेदकों के समस्याओं का किया निदान
WhatsApp Channel Join Now
जनता दरबार मे डीएम ने 21 आवेदकों के समस्याओं का किया निदान


बिहारशरीफ,15 फरवरी (हि.स)। जिला मुख्यालय स्थित हरदेव भवन सभागार में आयोजित दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरुवार को 21आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए ।

आवेदक धुरी पासवान ग्राम विशुनपुर कोरियारी ने जनता दरबार में बताया कि विपक्षी द्वारा आगमन रास्ते को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद एवम लड़ाई-झगड़ा, गाली गलौज होता है। इस पर अधिकारी ने संबंधित विवाद के निपटारे के लिए अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी मानपुर को आवश्यक करवाई हेतु निर्देश दिए ।

आवेदिका पुष्पा कुमारी ग्राम अस्थावां ने बताया कि मेरे घर से निकलने वाले मुख्य मार्ग को अवैध तरीके से घेराबंदी कर लिया गया है।जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी अस्थावां एवम थाना प्रभारी अस्थावां को आवश्यक करवाई हेतु निर्देशित किया। जनता दरबार में प्राप्त अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story