चुनावी चौपाल में मतदाताओं को किया गया जागरूक
बिहारशरीफ, 29मार्च (हि.स)।मतदान के प्रति जागृति फैलाने के लिए सभी नागरिकों को आगे आना है। उक्त बातें जिला के शीर्षक आइकॉन सह फोटोग्राफर दा. कुमार आशुतोष मानव ने शुक्रवार को बरखंडा में ग्रामीण चौपाल के संचालन को मंजूरी देते हुए बातचीत में कही।
उन्होंने कार्यक्रम में सम्मिलित प्रयोगशाला से कहा कि आगामी एक जून को चुनाव होना है। आप लोग जात पाँत, लोभ की छवि से दूर रहते हुए नेता का चुनाव करें ताकि बाद में पांच साल तक पता न चल सके। हर एक कलाकार का वोट किमती है। इसलिए एक भी वोट बच न पाए।बच जाने पर इसका ख्याल सबसे पहले रखा जाएगा।
डा. ह्यूमन ने चौपाल में प्रवेश प्रतिष्ठा को लेकर मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और पोस्टर के माध्यम से भी जागरूकता फैलाई। सर्वेक्षण के अंतर्गत उपस्थित महिला - पुरुषों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी नापसंद भूमिका तय करने का संकल्प लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।