नालंदा में परिंडा बना बेजुबानों का सहारा

नालंदा में परिंडा बना बेजुबानों का सहारा
WhatsApp Channel Join Now
नालंदा में परिंडा बना बेजुबानों का सहारा


बिहारशरीफ, 12 मई (हि.स)। 12 मई को गिरियक प्रखंड के चोरसुआ ग्राम में स्थित पंचायत सरकारी भवन में गौरैया विहग फाउंडेशन और मुखिया चंदन कुमार के सहयोग से इस भीषण गर्मी में पशु पक्षी के बचाव हेतु हर घर परिंडा अभियान का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर गौरैया विहग फाउंडेशन संस्थापक निदेशक राजीव रंजन पाण्डेय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में है, जिसका खामियाजा इंसानों के अलावे पशु,पक्षी और वनस्पति के ऊपर भी पड़ रहा है। ऐसे संकट के समय में सभी लोग अपने छतों या सार्वजनिक स्थानों पर परिंडे अवश्य लगाएं,ताकि कोई भी पशु पक्षी की मौत पानी के अभाव में न हो। पक्षी हमारे पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र में अहम भूमिका निभाते हैं,इनका संरक्षण हमसब की जिम्मेदारी है।

मुखिया चंदन कुमार ने कहा कि संस्था के निदेशक राजीव रंजन पाण्डेय के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में की गई एक सार्थक पहल है।हमारे द्वारा पूरे पंचायत में लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि गर्मी में इन बेजुबान पक्षियों की जान बच सके। सभी लोग इन पक्षियों के लिए अपने छतों,बाग,बगीचे में दाना पानी का समुचित प्रबंध करें। हमारा छोटा सा प्रयास इन पक्षियों को जीवन दान दे सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story