हीट वेव से बचाव को लेकर बूथों पर मेडिकल टीम की व्यवस्था

हीट वेव से बचाव को लेकर बूथों पर मेडिकल टीम की व्यवस्था
WhatsApp Channel Join Now
हीट वेव से बचाव को लेकर बूथों पर मेडिकल टीम की व्यवस्था


बिहारशरीफ,31 मई (हि.स)।नालंदा में एक जून को लोकसभा चुनाव है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार तैयारियां मुकम्मल है। हीट वेव से बचाव को लेकर बूथों पर मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है आदर्श चुनाव आचार संहिता के अधिसूचना के बाद से ही नालंदा पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। भीषण गर्मी के बीच पुलिस का ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन पूरे जिले में चल रहा है।

एरिया डोमिनेशन में पुलिस को कई बड़ी सफलताएं हाथ लगी है। कैश के तौर पर 41 लाख 65 हजार रुपए की बरमदगी पुलिस ने की। जबकि 43.32 लाख की शराब को जप्त किया। इसी तरह 67.04 लाख के ड्रग्स को अपने कब्जे में किया। एरिया डोमिनेशन में 2.21 लाख के सोना-चांदी पकड़ में आया।

नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि अभी तक 104 हथियार व 571 कारतूस बरामद किये गये हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस का हर एक विंग काम में जुटा है। इधर पिछले एक सप्ताह से कड़ी धूप के कारण जिले के विभिन्न मार्गों का दृश्य सुनसान जैसा दिखता है । बावजूद इसके बेहतर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नालंदा पुलिस अपने कर्तव्यों के निवारण में पीछे नहीं है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिले के सभी चेक पोस्ट से होकर गुजरने वाली तमाम छोटी-बड़ी वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story