वर्ष की समाप्ति एवं नववर्ष के स्वागत में छोटे छोटे बच्चों ने चित्रों के माध्यम से दिखाई प्रतिभा
सहरसा,30 दिसंबर (हि.स.)।वर्ष के कक्षा समापन मौके पर शनिवार को स्थानीय हटिया गाछी स्थित सहरसा पब्लिक स्कूल में छोटे छोटे बच्चों ने तस्वीरों में रंग भरे। वहीं बड़े बच्चों ने विभिन्न प्रकार के चित्र बनाकर अपनी चित्रकारी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।बड़े बच्चों का थीम था।गुड बाय 2023, हैप्पी कमिंग न्यू ईयर 2024। इस थीम को बच्चों ने आकर्षक स्लोगन के साथ विभिन्न रूपों में इसे सजाकर रंग भरे।
छोटे छोटे बच्चों ने मछली, कमल,नल,छाता,त्रिभुज, सूरज, हाथी, बाल्टी, गुड़िया, तारा, जग आदि के दिए चित्रों में सही रंग भरकर अपनी प्रतिभा दिखाई।इस अवसर पर प्राचार्य अवनीश कुमार वर्मा ने कहा कि ड्राइंग,क्रिएटिव थिंकिंग को बेहतर बनाती है। साथ ही साथ ही बच्चों के अंदर आत्मविशास को जगाती है। उन्होंने बच्चों को आने वाले नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अमरेंद्र कुमार दास के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में रानी,सुनील,शालू,साक्षी,काजल, मुस्कान और मासूम ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई l
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।