विवाह विवाद में युवक को मारी गोली, आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
विवाह विवाद में युवक को मारी गोली, आरोपित गिरफ्तार


बिहारशरीफ, 2 सितंबर (हि.स)। नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लुचन टोला जमुआरा गांव में सोमवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक की पहचान अशोक रविदास के रूप में की गयी है।

बताया गया है कि युवक मोपेड से बिस्कुट बेचने के लिए निकला था। इसी बीच वारदात को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही चिकसौरा थानाध्यक्ष और डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल अशोक रविदास को तुरंत हिलसा अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद अशोक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया।

चिकसौरा थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार घटना का कारण अशोक रविदास के भतीजे सिंधु कुमार द्वारा अपने पड़ोसी संजय रविदास की पुत्री से लव मैरेज करना बताया जा रहा है। इसी विवाद के चलते गोलीकांड की घटना हुई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को तुरंत साक्ष्य संकलन में जुट गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हिलसा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है।

इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी शिव शंकर रविदास उर्फ रामउग्र रविदास निवासी लुचन टोला (जमुआरा), थाना चिकसौरा, जिला नालंदा को घटना में प्रयुक्त हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। गठित पुलिस टीम इलाके में छापेमारी कर रही है।वर्तमान में घटनास्थल पर पुलिस का कैम्प लगा हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक देशी कट्टा, 03 कारतूस और एक खोखा (315 बोर) बरामद किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story