मांग को लेकर एएनएम छात्राओं नें घेरा डीएम  आवास

WhatsApp Channel Join Now
मांग को लेकर एएनएम छात्राओं नें घेरा डीएम  आवास


बिहारशरीफ, 2 सितंबर (हि.स)। नालंदा जिले में स्थापित एएनएम विद्यालय के छात्राओं ने काम की मांग को लेकर सोमवार को डीएम आवास का घेरव किया। साथ ही अनियमित स्टाईफेन भुगतान की मांग को लेकर कार्य का बहिष्कार कर सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।

एएनएम छात्रा ओंकार ने बताया कि जिलान्तर्गत अतिरिक्त प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में सी एस की निगरानी में अल्प अवधी के लिए मानदेय भुगतान पर कार्य सेवा के लिए नियुक्ति की गयी है।स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा निष्ठापूर्वक कार्य करने के वावजुद भी ससमय वेतन भुगतान नहीं की जा रही है। और न ही रहने के लिए आवास मुहैया करायी जा रही है। इस आशय की सूचना पत्र के माध्यम से नालंदा के सी एस को दिया गया पर किसी तरह का कारवाई नही की जा सकी है।इस संबंध में सी एस ने बताया कि एएनएम कर्मियों का वेतन संबंधित ज्ञापन जिला मुख्यालय को भेज दिया गया है।इस आशय की सूचना जिला प्रशासन को दी भी गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story