चौसा में प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला, शिक्षण गुणवत्ता सुधार की अनूठी पहल

WhatsApp Channel Join Now
चौसा में प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला, शिक्षण गुणवत्ता सुधार की अनूठी पहल


चौसा में प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला, शिक्षण गुणवत्ता सुधार की अनूठी पहल


बक्सर, 10 जनवरी (हि.स.)।चौसा प्रखंड सभा कक्ष में शनिवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) मेला शिक्षा की गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। मेले का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ह्रषिकेश कुमार सिंह ने की ।

मेले में सीआरसीसी अंतर्गत 11 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया और गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व हिंदी जैसे विषयों से जुड़ी शिक्षण सामग्री व नवाचारी गतिविधियों का प्रदर्शन किया।

शिक्षकों ने बताया कि गतिविधि आधारित शिक्षण से बच्चों में भाषा ज्ञान, संख्या ज्ञान और पर्यावरण शिक्षा को सरल व रोचक बनाया जा सकता है। जल चक्र, जल संरक्षण जैसे विषयों को भी मॉडल व प्रयोग के माध्यम से समझाया गया। बीईओ सहित अन्य अधिकारियों ने स्टॉल का निरीक्षण कर शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे मेले शिक्षकों की रचनात्मकता को निखारते हैं और बच्चों में सीखने की रुचि बढ़ाते हैं। अंत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story