तिथि भोज के तहत स्कूल में बच्चों को मध्याह्न भोजन में खिलाया गया खीर- पूरी

WhatsApp Channel Join Now
तिथि भोज के तहत स्कूल में बच्चों को मध्याह्न भोजन में खिलाया गया खीर- पूरी


अररिया 10 अगस्त(हि.स.)।

फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में शनिवार को विद्यालय प्रधान कुमार राजीव रंजन के द्वारा घरी पर्व के अवसर पर बच्चों, विद्यालय शिक्षा समिति के सभी सदस्य ,पंचायत के जन प्रतिनिधि गण के बीच तिथि भोज का आयोजन किया गया। तिथि भोज में भोजन के रूप में पूरी, खीर सब्जी और सलाद बांटे गए।विद्यालय प्रधान कुमार राजीव रंजन ने कहा कि तिथि भोज विद्यालय में बच्चों को मध्यान भोजन मीनू से अलग भोजन खिलाया जाता है,जिसमें बच्चे भारतीय परंपरा एवं हमारी संस्कृति के बारे में रुचि लेते हैं।

तिथि भोज में तिरसकुंड पंचायत की पूर्व उप मुखिया मुंशी मरांडी, पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र सोरेन, सरपंच प्रतिनिधि बबलू मंडल, उप सरपंच अरुण कुमार विश्वास,वार्ड सदस्य मोदानंद दास,मुकेश मंडल, रामू सोरेन, अध्यक्ष ममता देवी, सचिव सुशीला देवी, भू दाता अंबिकानंद ठाकुर , पूनम, करुणा देवी,सामाजिक पंडित शिबू हेंब्रम, बेटाका मुर्मू सहित दर्जनों अभिभावक और सैकड़ो स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story