आंगनबाड़ी एवं जनवितरण में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध जांच टीम गठित, 20सूत्री बैठक में हुआ था हंगामा

WhatsApp Channel Join Now
आंगनबाड़ी एवं जनवितरण में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध जांच टीम गठित, 20सूत्री बैठक में हुआ था हंगामा


नवादा,30 दिसंबर (हि.स.)। जिले के कौआकोल प्रखण्ड कार्यालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में विगत 17 दिसम्बर को संपन्न हुए 20 सूत्री कमेटी की बैठक में सदस्यों द्वारा बाल विकास परियोजना एवं जनवितरण में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर लगाए गए आरोपों के विरूद्ध मंगलवार को जांच टीम का गठन किया गया है।

बीडीओ सह 20सूत्री कमिटी के सचिव डॉ० अखिलेश कुमार ने दो अलग-अलग जांच टीम का गठन किया है। बता दें कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अंजली कुमारी पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से तीन से चार हजार मासिक नजराना वसूलने तथा अपने कार्यालय से फरार रहने का आरोप एवं जनवितरण में घटिया अनाज उपलब्ध कराने एवं पांच किलो के बजाय महज चार किलो राशन देने का आरोप 20सूत्री उपाध्यक्ष अंकित विश्वकर्मा एवं अन्य सदस्यों द्वारा लगाया गया था। जिसके विरुद्ध बीडीओ द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया है।

प्रखंड 20सूत्री कमेटी के सचिव सह कौआकोल के प्रखंड विकास पदाधिकारी के हस्ताक्षर से मंगलवार को जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि 17 दिसंबर 2025 को आयोजित 20 सूत्री कमिटी की बैठक में 20सूत्री कमेटी के उपाध्यक्ष अंकित विश्वकर्मा ने प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अंजली कुमारी पर बिना सूचना के अपने कार्यालय से लगातार फरार रहने तथा प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों से तीन से चार हजार रुपये की अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की थी।

कमेटी के सदस्यों की मांग पर प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी शमा बानो के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर जांच के निर्देश दिए गए हैं। इस टीम में 20सूत्री सदस्य मुकुल सिंह,शिवबालक प्रसाद, बबलू चौधरी तथा माहो पासवान को शामिल किया गया है।

जनवितरण की जांच के लिए प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी लोकेशनाथ चौधरी के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।

इस टीम में 20सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार,अजित कुमार वर्मा एवं ओमप्रकाश चौहान को सदस्य बनाया गया है। कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्यों ने कहा है कि अगर सीडीपीओ कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे की जांच हो तो कई गड़बड़ियों का भंडाफोड़ होगा। जिसके लिए सिर्फ उसे में बार बनेगी।

बाल विकास परियोजना में ब्याव भ्रष्टाचार के कारण अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति बहुल इलाके में आंगनबाड़ी केदो का बेड़ा गर्ग हो गया है ।जिस कारण भ्रष्टाचार ने गरीब बच्चों का पोषाहार ही लील लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

Share this story