टाइगर रिजर्व के टी -3 वन क्षेत्र में नेपाली हाथियों के समूह का चहलकदमी
पश्चिम चंपारण(बगहा),16अक्टूबर(हि.स.)।वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल-2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र में नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटककर आए जंगली हाथियों का समूह का चहलकदमी वन क्षेत्र के टी 3 के वन क्षेत्र में हो रहा है।
पिछले दिनों नेपाली हाथियों का झुंड वन क्षेत्र से निकल कर ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच कर उत्पात मचाते हुए धान,केले के फसल को नुकसान पहुंचाया था। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त था। परन्तु वन क्षेत्र की ओर हाथियों के चले जाने से ग्रामीणों एवं वनकर्मियों ने राहत की सांस ली। आज नेपाली हाथियों का समूह वन क्षेत्र के भालू थापा एंव आसपास के वन क्षेत्रों में चहलकदमी करते देखा गया है़।
इस सन्दर्भ में पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना में पहुंचे जंगली नेपाली हाथियों का लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। मौॅजूदा समय में हाथियों का समूह वन क्षेत्र के टी 3 में चहलकदमी कर रहा है।वन कर्मीयों की टीम कड़ी नजर बनाए रखे हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।