बिहार के दरभंगा में इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रायल के दौरान तीन महिलाओं की कटकर मौत

WhatsApp Channel Join Now


पटना, 28 सितम्बर (हि.स.)। बिहार में दरभंगा जिले के काकरघाटी-शीशो नई रेल लाइन पर शुक्रवार रात इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से कटकर तीन महिलाओं की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा गोपालपुर गांव के पास की है।

मरने वाली तीनों महिलाएं गोपालपुर गांव की निवासी थीं और आपस में रिश्तेदार (गोतनी) थीं। नवनिर्मित दरभंगा बाईपास स्टेशन पर देर रात ट्रेन के इंजन से स्पीड ट्रायल किया जा रहा था। तीनों महिलाएं रेल पटरी के पास शौच कर रही थीं। इसी बीच स्पीड ट्रायल कर लौट रहे रेल इंजन की चपेट में तीनों महिलाएं आ गईं, जिससे वे दुर्घटना की शिकार हो गईं।

इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों में गोपालपुर निवासी ब्रह्मदेव पासवान के पुत्र रामबाबू की पत्नी बबीता, श्याम बाबू की पत्नी ममता और राम लगन उर्फ रामू की पत्नी देवकी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story