बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा, तीन की मौत
-सोनपुर से गंगा स्नान के बाद सभी लौट रहे थे सीतामढ़ी
पटना, 28 नवम्बर (हि.स.)। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के फकुली ओपी क्षेत्र के बलिया ओवर ब्रिज के समीप मंगलवार सोनपुर से गंगा स्नान कर सीतामढ़ी के लोग एक ऑटो से लौट रहे थे। इस दौरान अचानक सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में ऑटो अनियंत्रित होकर टकरा गयी जिससे घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल है। वहीं करीब सात लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर है। सभी मृतक और घायल सीतामढ़ी के रहने वाले हैं ।
पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचा दिया है। तीनों डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
पूरे मामले में पूछे जाने पर फकुली ओपी के एएसआई अनिश कुमार ने बताया कि पहले सुबह करीब 3:00 बजे के आसपास सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक अनियंत्रित ऑटो ट्रक के पीछे से टक्कर मारी है। इस घटना में घटनास्थल पर तीन लोगों की मौत हुई है। वही आधा दर्जन से अधिक घायल थे। सभी सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।