पूर्वी चंपारण जिले के बाढग्रस्त बंजरिया अंचल में डुबने से तीन की मौत
पूर्वी चंपारण07 अक्टूबर (हि.स.)।जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र में तीन अलग अलग जगहों पर डूबने से तीन लोगो की मौत हो गई। पहली घटना अजगरी पंचायत के सरेह की है,जहां घास काटने गये अजगरी वार्ड नं.4 निवासी 55 वर्षीय विजय मुखिया की पैर फिसलकर बाढ के गहरे पानी में डुबने से मौत हो गई।
दूसरी घटना थाना क्षेत्र के चैलाहां फुलवार मुख्य मार्ग में सिसवानिया सरेह की हैं। जहां बाढ़ के पानी में मोहम्मदपुर गांव निवासी शेख बुधन के 42 वर्षीय पुत्र तबरेज आलम का डूबने से मौत हो गया। वही तीसरी घटना सुखीडीह गांव के समीप की है। जहां शौच करने गये सुखीडीह गांव निवासी अब्दुल कलाम के 42 वर्षीय पुत्र सरफे आलम पानी में डूब गया।
घटना की सूचना पर बंजरिया थाना पुलिस व सीओ रोहन रंजन सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।जहां सभी शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद बाढग्रस्त बंजरिया अंचल के सभी पीड़ित गांवो में मातमी सन्नाटा पसरा है।वही मृतको के परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।