तीन दिवसीय साहित्योत्सव सह पुस्तक मेला का आयोजन 17 फरवरी से

तीन दिवसीय साहित्योत्सव सह पुस्तक मेला का आयोजन 17 फरवरी से
WhatsApp Channel Join Now
तीन दिवसीय साहित्योत्सव सह पुस्तक मेला का आयोजन 17 फरवरी से












अररिया, 28जनवरी(हि.स.)। अररिया में शैक्षणिक वातावरण को बनाने व बढ़ाने के लिए छांव फाउंडेशन की ओर से तीन दिवसीय साहित्य उत्सव सह पुस्तक मेला का आयोजन 17 फरवरी से नेताजी सुभाष स्टेडियम में होगा।आयोजन को अररिया लिटरेरी फेस्टिवल धनक नाम दिया गया है। उक्त बातें रविवार को एक सभागार में छांव फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक दास ने कही।

उन्होंने बताया कि अररिया में पहली बार छांव फाउंडेशन द्वारा तीन दिवसीय लिटरेरी फेस्टिवल आगामी 17 फरवरी से शुरू होकर 19 फरवरी की रात तक चलेगी।इस साहित्योत्सव धनक का उद्घाटन नेताजी सुभाष स्टेडियम में 17 फरवरी को होगा ।

जानकारी देते हुए बताया कि उत्सव के इन तीन दिनों के दौरान थिएटर साहित्यिक परिचर्चा, केरियर काउंसलिंग, टॉक शो, स्टैंड अप (कॉमेडी शो) गजल गायकी, गिटार वादन, दास्तानगोई और मुशायरा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस साहित्य उत्सव सह पुस्तक मेला का समापन समापन 19 फरवरी की रात आयोजित होने वाले अखिल भारतीय मुशायरा कवि सम्मेलन से होगा। अररिया लिटरेरी फेस्टिवल के दौरान तीन दिनों तक नेताजी सुभाष स्टेडियम में पुस्तक मेला और फूड कोर्ट भी चल चलता रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story