तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का भव्य आगाज
मधुबनी,27 अक्टूबर, (हि.स.)।जिला के पंडौल प्रखंड स्थित मैदान में शुक्रवार को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ।
कला, संस्कृति युवा विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता शुक्रवार को आयोजित हुई। जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ डीडीसी विशाल राज ने शुक्रवार को दीप प्रज्ज्वलित कर किया।उच्च विद्यालय पंडौल के मैदान में आयोजित इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित प्रतिभागियों और खेल अनुरागियों को डीडीसी ने संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि खेल में कोई जीतेगा- हारेगा परंतु जीत हमेशा खेल भावना की होगी। सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।भविष्य में जिला के अधिक से अधिक युवाओं को खेल-कूद में आगे आने का आह्वान किया।डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि खेल-कूद कार्यक्रम में पूर्ण पारदर्शिता व उत्साहवर्धन है। खेल पदाधिकारी मयंक सिंह ने बताया कि जिले के सभी 21 प्रखंडों के विद्यालयों से तेरह विधाओं के प्रतिभागी 29 अक्टूबर तक भाग लेंगे।
जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, खो- खो, बॉलीबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, कुश्ती, कबड्डी, कराटे, वुशू, शतरंज, हैंडबॉल, रग्बी व क्रिकेट जैसे तेरह विधाओं में प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। बताया कि सभी प्रकार के आयोजनों के लिए पर्याप्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संबंधित निर्णायक मंडल को निष्पक्ष निर्णय देने के स्पष्ट निर्देश दिया गया अवसर पर डीइओ संजय कुमार,डॉ मधुरेंद्र सिंह, शुभम कसौधन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संचालन डॉ अभिषेक कुमार द्वारा किया गया। खेल के सफल आयोजन में सुनील कुमार ठाकुर, बसी अख्तर, डॉ मीनाक्षी कुमारी, आरती कुमारी, रंजित कुमार, प्रमोद महतो, चंद्रशेखर आज़ाद सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/डा लम्बोदर /गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।