कामता सखी मठ में 108वें वार्षिकोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम 2 जनवरी से आरम्भ

WhatsApp Channel Join Now

सारण, 30 दिसंबर (हि.स.)। छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभूनाथ नगर मोहल्ले में स्थित कामता सखी मठ छपरा में इस वर्ष 108वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।

यह उत्सव आगामी 3 जनवरी 2026 पौष पूर्णिमा को आयोजित होगा। इस आयोजन की विस्तृत जानकारी कामता बाबा के अनुयायी सत्य प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि यह परंपरा सन् 1919 से स्वयं कामता भगवान के जीवन काल से ही निरंतर चली आ रही है।

अनुयायी सत्य प्रकाश के अनुसार वार्षिकोत्सव को लेकर मठ परिसर में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। 2 जनवरी शुक्रवार दिन के 11 बजे से अखण्ड अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ होगा। 3 जनवरी सुबह 5 बजे से कामता भगवान एवं बाबा अविनाशी सखी की समाधि पर जलार्पण होगा।

इसके साथ ही बच्चों का मुंडन, यज्ञोपवीत और विद्यारंभ संस्कार कराए जाएंगे। शाम 7 बजे श्रीग्रन्थ रामजी की आरती, समाधि आरती, हवन और तपस्या स्थल पर आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। 4 जनवरी सुबह 9 से 12 बजे तक भजन उपदेश का कार्यक्रम होगा, जिसमें जयप्रकाश वर्मा भाजपा नेता, राकेश कुमार वर्मा एवं प्रभात रंजन वर्मा द्वारा सखी सम्प्रदाय के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

दोपहर 1 बजे जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर महाप्रसाद का वितरण होगा जिसके साथ यज्ञ का समापन किया जाएगा। मठ के अनुयायियों और समस्त संत कामता सखी परिवार ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे इस पावन अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर पुण्य के भागी बनें। अनुयायी सत्य प्रकाश ने बताया कि इस वार्षिकोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है और दूर-दराज से भक्तों के आने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story