प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में 35 किसान पुरस्कृत
सहरसा,18 जनवरी (हि.स.)। तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का समापन किसानों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ गुरुवार को संपन्न हुआ,जिसमें जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुनील कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद शर्मा,सहायक निदेशक उद्यान शैलेन्द्र कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, सदर सहरसा,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी आनंद कुमार चौधरी सिमरी बख्तियारपुर एवं डॉ0 मनोज सिंह, जिला परामर्शी, जिला कृषि कार्यालय उपस्थित हुए।
प्रमंडलीय उद्यान प्रदर्शनी में लाए गए प्रदर्श फूलगोभी, बंदागोभी, मूली,गाजर,बैगन, टमाटर, मिर्च, आलू,लौकी,मटर, केला,करेला,ओल,कोहड़ा,कदीमा, ब्रोकली, चाईनीज गोभी,सलादपत्ता,शिमला मिर्च, मशरूम,अमरूद,पपीता,बेल, नींबू, आँवला, स्ट्रॉबेरी, शहद,मगही पान एवं मखाना का प्रदर्श किया गया। सदाबहार पत्ती एवं फूल,क्रोटन,कोलियस,विगोनिया, डिफेनबेकिया,सिनगोनिया, रबर प्लान्ट,बोनसाई,बोगन वेलिया,अफ्रीकन गेंदा,फ्रेंच गेंदा, डहेलिया एक रंग एवं मिश्रित रंग, पिटुनिया सिंगल एवं डबल, सालविया, गुलाब फ्लोरिबंडा, हाईब्रिड टी-रोज आदि प्रदर्श लगाए गए।
जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से प्रथम पुस्कार हेतु चयनित कुल 35 कृषकों में मेला में उपस्थित कृषक सौरभ कुमार भारती,मधेपुरा (प्रदर्श-लेमनग्रास),आशीष कुमार,सहरसा प्रदर्श -शहद, साकेत रंजन, सहरसा प्रदर्श -सन्तरा,विकास चन्द्र मिश्र प्रदर्श -धृत कुमारी एवं सज्जन कुमार प्रदर्श -मशरूम झोपड़ी में पुरूस्कार दिया गया, शेष 30 कृषकों को सहायक निदेशक (उद्यान) द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।