डकैती की योजना बनाते नागो महतो गिरोह के तीन सदस्य हथियार सहित गिरफ्तार

डकैती की योजना बनाते नागो महतो गिरोह के तीन सदस्य हथियार सहित गिरफ्तार


बेगूसराय, 18 सितंबर (हि.स.)। जिले के शीर्ष दस अपराधियों की सूची में शामिल नागदह निवासी कुख्यात नगीना महतो उर्फ नागो महतो गिरोह गिरोह के तीन सदस्य को पुलिस ने डकैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने मौके पर से एक देशी पिस्तौल भी बरामद किया है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने सोमवार को बताया कि सुबह साढ़े दस सूचना मिली थी कि लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के बाघी गाछी में नागो गिरोह के सदस्य किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हुए है। उसी दौरान विक्की सिन्हा गाछी से घर की तरफ गया है। इस दौरान लोहिया नगर थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने गाछी में घेराबंदी कर छापेमारी किया। पुलिस गाड़ी को देखकर वे भागने लगे लेकिन पुलिस कर्मियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमिल निवासी श्रवण पासवान एवं लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के बाघी निवासी कुमार अंकेश उर्फ विक्की सिन्हा को पकड़ लिया।

पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि वे पचंबा में डकैती करने की योजना बना रहे थे। एसपी ने बताया कि इन दोनों की निशानदेही पर एक अन्य अपराधी बाघी निवासी संतोष ठाकुर को उसके घर से एक देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया। योजना में शामिल गिरोह में शामिल अन्य की गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि समय पर पुलिस की इस सफलता में शामिल छापेमारी टीम के पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story