बेगूसराय में हथियार के बल पर जमीन कब्जा करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय में हथियार के बल पर जमीन कब्जा करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
बेगूसराय में हथियार के बल पर जमीन कब्जा करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार


बेगूसराय में हथियार के बल पर जमीन कब्जा करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार


बेगूसराय, 11 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार एसटीएफ एवं बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम के संयुक्त कार्रवाई में हथियार के बल पर जमीन कब्जा करने वाली तीन अपराधियों को बलिया थाना क्षेत्र के सतीचौरा के समीप से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।

यह जानकारी सोमवार की शाम आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार ने दी। एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि बलिया थाना में कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के चक्कर में हैं। गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ एवं बलिया थाना की पुलिस ने छापेमारी कर बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर दियारा निवासी सहसराम साह एवं ब्रजेश कुमार तथा शाम्हो थाना क्षेत्र के निवासी कुख्यात अपराधी बलराम चौधरी को गिरफ्तार किया है।

एसपी ने बताया कि मार्च में जेल से निकले इस तीनों अपराधी की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी। एसटीएफ एवं बिहार पुलिस पीछे पड़ी हुई थी। कल जानकारी में मिली कि तीनों अपराधी एक बोलेरो से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। इसके बाद बलिया डीएसपी विनय कुमार राय के नेतृत्व में बनी टीम ने घेराबंदी के कर सतीचौरा चौक के समीप से गिरफ्तार किया।

तलाशी में दो पिस्तौल, 28 गोली, एक विंडोलिया एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है। बलराम चौधरी कुख्यात अपराधी है, इस पर छह मामले दर्ज हैं। बृजेश एवं सहस्त्रनाम पर भी मामला दर्ज है। यह लोग पहाड़पुर दियारा क्षेत्र में हथियार के बल पर जमीन जोतते और फसल काटते थे। हथियार कहां से आया है, उसका भी पता चल गया है। बेल कैंसिल कराया जाएगा। इन लोगों की गिरफ्तारी नहीं होती तो हत्या या कोई बड़ी वारदात को अंजाम देते।

इसके साथ ही बीते दिनों बलिया बाजार में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हुए हिंसक झड़प के मामले में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी बलिया उपर टोला निवासी मनटुन पोद्दार है। प्रेसवार्ता में बलिया डीएसपी विनय कुमार राय, थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह एवं एसटीएफ की टीम मौजूद थी।/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story