बिहार के मुजफ्फरपुर में मिले कोरोना के तीन मरीज

बिहार के मुजफ्फरपुर में मिले कोरोना के तीन मरीज
WhatsApp Channel Join Now


बिहार के मुजफ्फरपुर में मिले कोरोना के तीन मरीज


पटना, 04 जनवरी (हि.स.)। बिहार के अलग-अलग जिलों में कोरोना के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पटना, मुजफ्फरपुर, गया और सासाराम में कई मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को एक बार फिर मुजफ्फरपुर में कोरोना के मरीज पाये गये हैं। गुरुवार को मुजफ्फरपुर में एक साथ तीन संक्रमित मरीजों के मिलने से इलाके में हड़कंप मचा गया है। एसकेएमसीएच और सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर टेस्ट में आई रिपोर्ट के अनुसार तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है।

इससे पहले गया में 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जबकि सासाराम में कोरोना से 10 साल की बच्ची की मौत हुई थी।

कोरोना से संक्रमित मरीजों में 12 साल का बच्चा और 20 साल की युवती भी शामिल है। जिसमें दो कटरा और एक मीनापुर का रहने वाला है। तीनों मरीजों को खांसी, सर्दी और बुखार था जो अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे थे जहां डॉक्टरों ने तीनों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया तब रिपोर्ट में ये कोरोना पॉजिटिव निकले। फिलहाल तीनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

एसकेएमसीएच केडॉ. दास ने बताया कि कोरोना के तीनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। तीनों मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी की स्थिति ठीक है। जिले में कोरोना के तीन नए मरीज मिल जाने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है।

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story