कचरा चुनते और भीख मांगते रेस्क्यू किए गए तीन बच्चे

बेगूसराय, 26 मई (हि.स.)।बाल श्रम पर रोकथाम के लिए इन दिनों प्रशासन स्वयंसेवी संस्था के साथ मिलकर युद्ध स्तर पर अभियान चला रहा है। शुक्रवार को जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा सिमरिया गंगा घाट किनारे रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
जिसमें सिमरिया घाट के किनारे इधर-उधर भटक रहे बच्चों से पूछताछ कर उसे घर भेजा गया। वहीं, गंगा में स्नान कर रहे सिमरिया बिंद टोली के 20 से अधिक बच्चों को पुलिस की सहायता से पानी से बाहर निकाला गया। उन बच्चों के माता-पिता को बुलाकर समझाया गया।
इस दौरान कूड़ा-कचरा चुनते हुए एक लड़का एवं एक लड़की का रेस्क्यू किया गया। वहीं, राजेन्द्र पुल के नीचे भीख मांगते एक बच्चे का रेस्क्यू किया गया। बाल कल्याण समिति के सदस्य पूजा कुमारी के निर्देशानुसार दोनों लड़के को बालगृह एवं एक लड़की को बालिका गृह बेगूसराय भेजा गया है।
रेस्क्यू अभियान टीम में शामिल माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रौशन कुमार ने सिमरिया में लोगों से अपील किया कि छोटे-छोटे बच्चों से मजदूरी नहीं करवाएं। उसे स्कूल से जोड़ने में मदद करें। किसी समारोह में आयोजित भोज में भी बच्चों से नहीं प्लेट धुलवाएं। ना ही उससे मजदूर के रूप में काम करवाएं।
जिला बाल संरक्षण ईकाई के रणवीर कुमार, निक्की कुमारी, अमृता कुमारी, चकिया सहायक थाना के बाल कल्याण पदाधिकारी मो. हुमायूं ने भी सिमरिया घाट के दुकानदारों और स्थानीय लोगों से बाल श्रम मुक्ति के लिए सहयोग करने की अपील की। इन लोगों ने किसी भी तरीके से बच्चों से काम नहीं करवाने का अनुरोध किया तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।